छत्तीसगढ़ में अब तक सिर्फ 33 लाख लोगों को लगे वैक्सीन के दोनों डोज, मंडरा रहा तीसरी लहर का खतरा

पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग टारगेट आधारित काम कर रहा है.. लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी तक व्यवस्था नहीं बन पाई है

  •  
  • Publish Date - September 2, 2021 / 05:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग टारगेट आधारित काम कर रहा है.. लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी तक व्यवस्था नहीं बन पाई है.. जिसकी वजह से अब तक एक करोड़ 13 लाख लोगों को फर्स्ट डोज…और सिर्फ 33 लाख लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग पाए हैं..

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने दिए सभी जिलों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने के आदेश

विशेषज्ञों के मुताबिक यही रफ्तार रही तो प्रदेश में अगले साल मार्च तक भी वैक्सीनेशन कंप्लीट नहीं हो पाएगा..यह लापरवाही तब है जब कोरोना के तीसरी लहर का खतरा लगातार मंडरा रहा है..इसका एक बड़ा कारण जनजागरूकता की कमी भी बताई रही है..हालांकि सरकार कई संगठनों को जोड़कर वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रही है..

ये भी पढ़ें: नहीं खरीद सकेंगे कार, अगर आपके पास नहीं है पार्किंग, सरकार बना रही पार्किंग पॉलिसी