Son kills father : बेटे को सलाह देना पिता को पड़ा भारी, बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट, मां के साथ भी किया ये काम
Son kills father : जिला के चिल्फ़ीघाटी थाना अंतर्गत ग्राम शम्भूपीपर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
कबीरधाम : Son kills father : जिला के चिल्फ़ीघाटी थाना अंतर्गत ग्राम शम्भूपीपर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने पिता की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि पिता ने अपने बेटे को घर मे सोते रहने के बजाय कुछ काम करने को कह दिया। पिता की इस बात से आक्रोशित बेटे ने डंडे से पीट पीट कर पिता की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है।
डंडे से पिट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Son kills father : दरअसल शम्भूपीपर के रहने वाला चारु बैगा कुछ काम नही करता था, जिसके कारण उसके पिता मंगल बैगा आये दिन काम करने के लिए ताना मारा करता था। कल भी मंगल बैगा जब काम के बाद लौटा तो उसका बेटा घर मे सोया हुआ था, जिस पर मंगल ने बेटे को कुछ काम करने की फिर सलाह दी। इससे चारू आक्रोशित हो गया और गुस्से में आकरा अपने पिता को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आई माँ भी कुछ नही कर पाई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Son kills father : बार बार मना करने के बाद भी चारु डंडे से पिता को पीटते रहा, जिससे मंगल की मौत हो गई। घटना के बाद चारु जंगल की ओर भाग गया। परिजनों की शिकायत पर चिल्फ़ीघाटी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम से लिये भेज दिया है। वहीं खोजबीन के दौरान चारु को शम्भूपीपर के जंगल से ढूढ कर गिरफ्तार किया गया है। हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गयं है।

Facebook



