South East Central Railway cancelled 10 train AND 7 diverted

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने फिर रद्द की 10 ट्रेनें, 7 ट्रेनों को किया डायवर्ट, यहां देखें पूरी सूची

Train canceled news: रेलवे यात्रियों को लेकर फिर निराशाजनक खबर है। रेलवे में गाड़ियों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 4, 2022/8:33 pm IST

बिलासपुर। Train canceled news: रेलवे यात्रियों को लेकर फिर निराशाजनक खबर है। रेलवे में गाड़ियों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने फिर 10 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। वहीं 7 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

4 ट्रेनें गंतव्य से पहले ही खत्म कर दी गई हैं। वहीं 9 ट्रेनें देरी से रवाना की जाएंगी। बताया जाता है कि दोहरीकरण, यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलोकिंग के चलते ऐसा किया गया है। रायपुर रेल मंडल के लखोली रेल खंड के बीच ये काम किया जा रहा है।

READ MORE :  अक्षय-प्रियंका चोपड़ा की सेक्सी, हॉटनेस ये वीडियो देखकर आप हो जाएंगे मदहोश, इस गाने ने 17 साल बाद फिर ‘बरसात में लगाई आग’, देखें वो पहली बरसात’ Song

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. दिनांक 7 सितम्बर, 2022 को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम – पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. दिनांक 10 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 22974 पुरी – गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  3. दिनांक 11 सितम्बर, 2022 को विशाखापट्नम से चलने वाली 18518 विशाखापट्नम – कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापट्नम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. दिनांक 6 और 16 सितम्बर, 2022 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर – जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी.
  6. दिनांक 7 और 17 सितम्बर, 2022 को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
  7. दिनांक 6 और 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापट्नम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  8. दिनांक 7 और 13 सितम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग – विशाखापट्नम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  9. दिनांक 6 और 12 सितम्बर, 2022 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
  10. दिनांक 7 और 13 सितम्बर, 2022 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी.

बीच में खत्म होने वाली गाड़ियां-

  • दिनांक 07 से 16 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग – पुरी एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन से ही पुरी के लिए रवाना होगी. गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के लिए रद्द रहेगी.
  • दिनांक 06 से 12 सितम्बर, 2022 तक विशाखापट्नम से चलने वाली 08528 विशाखापट्नम – रायपुर स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी. यह गाड़ी महासमुंद और रायपुर के रद्द लिए रहेगी .
  • दिनांक 07 से 13 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर – विशाखापट्नम स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी. यह गाड़ी रायपुर और महासमुंद के लिए रद्द रहेगी.

 

  • READ MORE : वर्दी शर्मसार: हवस मिटाने 1 घंटे के दिए 300 रुपए, फिर बिना पैसे दिए ही 4 बार लूट लिए मजे, DSP को कॉल गर्ल सप्लाई करने वाली महिला दलाल का दावा, वीडियो वायरल

    परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 08 एवं 11 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • दिनांक 10 एवं 13 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर – तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • दिनांक 06, 08, 09, 10, 13 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 12843 पुरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • दिनांक 08, 10, 11, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद- पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • दिनांक 07 एवं 14 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 20861 पुरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद – पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • दिनांक 11 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 22827 पुरी – सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.

    देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां-

  • दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापट्नम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • दिनांक 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापट्नम से चलने वाली 12807 विशाखापट्नम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापट्नम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • दिनांक 09 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 20857 पुरी – साईसीडी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • दिनांक 15 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • दिनांक 06 एवं 13 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 12146 पुरी – कुर्ला एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • दिनांक 08, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 20823 पुरी – अजमेर एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • दिनांक 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापट्नम – भगत की कोठी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 12994 पुरी – गांधीधाम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.

    महासमुंद और रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली गाड़ियां-

  • दिनांक 06, 07, 08, 09, 10, 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापट्नम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस.
  • दिनांक 07, 08, 09, 10, 11, 13 सितम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस.
  • दिनांक 06, 08, 09, 10 एवं 12 सितम्बर, 2022 तक निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापटनम एक्सप्रेस.
  • दिनांक 07, 08, 10, 11 एवं 13 सितम्बर, 2022 को विशाखापट्नम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस.

READ MORE : 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की चांदी ही चांदी, इस तारीख को मिलेगा बढ़ा हुआ DA, साथ में 2 महीने का एरियर भी

और भी है बड़ी खबरें…