Bhilai Road Accident News: रफ्तार ने ली नवविवाहित दंपति की जान, ट्रक की चपेट में आने से हुई युवक-युवती की मौत

Bhilai Road Accident News: भिलाई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक नवविवाहित दंपति की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 07:27 AM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 07:30 AM IST

Bhilai Road Accident News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिलाई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में एक नवविवाहित दंपति की मौत हो गई।
  • पूरी घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है।

भिलाई: Bhilai Road Accident News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक नवविवाहित दंपति की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नवविवाहित दंपति के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। दंपति के परिजन काफी ज्यादा आक्रोशित है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: School Closed: बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, आदेश जारी, जानें किस वजह से लिया गया ये बड़ा फैसला

ट्रक ने नवविवाहित दंपति को कुचला

Bhilai Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नवविवाहित दंपति को कुचल दिया। इस हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक और युवती की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। रविवार रात को दोनों घूमने निकले थे इस दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

यह भी पढ़ें: G Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में तांडव मचाएगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल 

परिजनों ने किया हंगामा

Bhilai Road Accident News:  इस भीषण हादसे में नवविवाहित दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और साथ में ही मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। नवविवाहित दंपति के परिजनों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी को समझाइश दी। आला अधिकारियों की समझाइश के बाद सभी शांत हुए। फ़िलहाल पुलिस की टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।