रायपुर: Raipur news, राजधानी रायपुर में छोटे-छोटे बच्चों ने गणित के मैदान में धमाल मचा दिया। आज रायपुर में 12वीं राज्य स्तरीय यूसीमास अबैकस और मेंटल एरिथमेटिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस भव्य प्रतियोगिता में 5 से 13 साल के करीब एक हजार बच्चे शामिल हुए।
खास बात ये कि बच्चों ने विजुअल, लिसनिंग और फ्लैश कैटेगरी में अबैकस की मदद से तेज़ी से गणितीय सवाल हल किए। प्रतियोगिता के बाद सभी 8 लेवल पूरा करने वाले और इंटरनेशनल ग्रेडिंग एग्जाम पास करने वाले बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी भी हुई।
Raipur news: चैंपियन, सीनियर और जूनियर चैंपियन ऑफ चैंपियंस को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर यूसीमास मध्य प्रदेश के प्रबंध निदेशक नीरज गोयल और अमृता गोयल मौजूद रहे।