Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Crime News/Image Credit: IBC24
रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। राजधानी रायपुर में गैंग बनाकर मारपीट करना आम होते जा रहा है। आए दिन मारपीट, चाकूबाजी, लूट, हत्या और चोरी जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी बीच रायपुर के डंगनिया इलाके में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो कुछ युवक एक छात्र के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मारपीट करने वाले युवकों के साथ कुछ युवतियां भी नजर आ रही है। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला डीडी नगर थाना इलाके के डंगनिया शांति विहार कॉलोनी का है। यहां छात्र रूदाक्ष दुबे की घर में घुसकर युवक और युवतियों ने जमकर मारपीट की है। इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। CCTV फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है।
▶️रायपुर : शहर में नही बचा पुलिस का खौफ
▶️गैंग बनाकर मारपीट करना हुआ आम
▶️गैंग में कई युवतियां भी हुई शामिल
▶️डंगनिया शांतिविहार कॉलोनी में घर में घुसकर छात्र से मारपीट
▶️छात्र की घर में घुसकर पिटाई का CCTV फुटेज आया सामने
▶️CCTV फुटेज सामने आने के बाद भी नही हुई दर्ज FIR
▶️डीडी… pic.twitter.com/CxfG6DiaD7— IBC24 News (@IBC24News) August 19, 2025