स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे यूनिफॉर्म, प्रमुख सचिव दिए निर्देश

Students of Swami Atmanand Government English : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीद सकते हैं

  •  
  • Publish Date - April 6, 2022 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीद सकते हैं। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने निर्देश जारी किया है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

बता दें कि सोशल मीडिया में इसे लेकर अफवाई फैलाई जा रही थी। वहीं आज इन अफवाहों का खंडन करते प्रमुख सचिव ने कहा है कि सोशल मीडिया पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह की निराधार और पूरी तरह से असत्य अफवाहें फैलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:  सायबर दूल्हे से सावधान! अनजान लोगों से दोस्ती करने से तौबा ही करें, क्योंकि हर एक दोस्त जरूरी और भरोसेमंद नहीं

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला ने सभी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्य को अपने विद्यालय के सूचना पटल पर यह सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि ‘हम किसी भी विद्यार्थी को किसी विशेष दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दवाब नहीं डालते। विद्यार्थी किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं।

यह भी पढ़ें: Congress में Jyotiraditya Scindia का विकल्प कौन…ग्वालियर-चंबल में कौन होगा कांग्रेस का चेहरा?