Naxalites in Sukma
Naxalites in Sukma: सुकमा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आए दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है, कि सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने देशी बैरल ग्रेनेड लांचर दागा है।
यह पूरा मामला चिंतलानर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है, कि जवान मोरपल्ली इलाक़े में कोबरा 201 बटालियन और ज़िला बल के जवान सर्चिंग पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने भारी मात्रा में जवानों पर बीजीएल लांचर दागा। हालांकि सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग निकले। SP किरण चव्हाण ने मामले की पुष्टि की है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी DRG और बटालियन के जवानों के बीच नक्सलियों मुठभेड़ की खबर सामने आई थी। इस मुठभेड़ में 5 से 6 नक्सलियों को गोली लगी थी। इस दौरान जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों की सामग्री भी बरामद की थी।