Naxalite IED blast in Sukma: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों के IED ब्लास्ट किए जाने पर एक युवक घायल हो गया है। बता दें कि सुकमा जिले के डब्बामरका इलाके से छोटे केड़वाल जाने वाले मार्ग पर नक्सलियों द्वारा ये आईईडी लगाया गया था, जिसके ब्लास्ट होने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है।
Naxalite IED blast in Sukma: दरअसल नक्सली ये आईडी चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। घायल युवक को इलाज के लिए सुरक्षाबलों के कैम्प लाया गया है। वहीं चुनावी समय में नक्सली लगातार उत्पात मचा रहे हैं। कभी नेताओं तो कभी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत फैल गई है।