After Sidhi Peshab Kand, tribal youth tied to JCB and brutally beaten in Surajpur
This browser does not support the video element.
सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर इलाके में ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा एक आदिवासी युवक को घंटों जेसीबी मशीन में बांधकर मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
दरअसल यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सरहरी गांव का है, जहां आदिवासी युवक कलिंदर घर जा रहा था। इसी दौरान सड़क निर्माण में कार्य कर रहे जेसीबी ड्राइवर और उसके साथियों ने युवक को पकड़ लिया और मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे जेसीबी मशीन में बांधकर बुरी तरह पिटाई की। इतने में भी उनका मन नहीं भरा तो अपने एक और साथी को बुलाकर सरेआम सड़क पर की बेरहमी से पिटाई की। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर पीड़ित और उसके परिजनों के बयान लिया।
बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट और एक्ट्रो सिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया इसके साथ ही इस पूरे मामले में तीन आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं। वहीं, एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा यह खबर वायरल की जा रही थी कि युवक के साथ मारपीट की घटना के साथ ही उस पर यूरिन भी किया गया है, जिसका पुलिस और पीड़ित ने खंडन किया है। वहीं, पुलिस के द्वारा ऐसे भार्मिक खबर फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात भी की जा रही है। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट