Surajpur News : अमरूद तोड़ने गई दो मासूम बहनें… फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक ही दिन बुझ गए घर के दो चिराग

नवगई गांव में दो मासूम बहनों की दर्दनाक मौत हो गई, जब अमरूद तोड़ते समय वे झुरहा नाले के फिसलन भरे किनारे से फिसलकर गहरे पानी में जा गिरीं। ग्रामीणों ने बाद में दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गांव में शोक का माहौल है।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 11:44 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 11:45 PM IST

Surajpur News

HIGHLIGHTS
  • नवगई गांव में अमरूद तोड़ते समय दो बच्चियाँ झुरहा नाले में डूबकर मृत।
  • नाले का किनारा फिसलन भरा होने से दोनों बहनें अचानक गिर गईं।
  • ग्रामीणों को कपड़े और चप्पल मिलने पर पता चला, लेकिन बचाव सफल नहीं हो सका।

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक ही दिन एक साथ घर के दो चिराग बुझ गए। परिवार की दो मासूम बहनों की झुरहा नाले में डूबने से मौत गई। नाले के पास बच्चों के कपड़े और चप्पल को देख ग्रामीणों को शक हुआ , जिसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने परिजनों ,स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों को मृत घोषित वहीं पुलिस ने मौके ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

Surajpur News दरअसल , पूरा मामला बिहारपुर इलाके के नवगई गांव का है। चार वर्षीय पूनम और तीन  वर्षीय उर्मिला रोज की तरह आंगनबाड़ी जाने को घर से निकली थीं इसी दौरान दोनों घर से थोड़ी दूरी पर बहने वाले झुरहा नाले किनारे लगे अमरूद के पेड़ के पास चली गई। नाले का किनारा फिसलन भरा था और पानी का बहाव भी सामान्य से तेज था।

Surajpur News अमरूद तोड़ने के दौरान दोनों बच्चियाँ अचानक फिसलकर नाले के गहरे हिस्से में जा गिरीं। उस वक़्त आसपास में कोई भी मौजूद नहीं था , जिसकी वजह से उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद ,जब ग्रामीणों ने नाले के पास बच्चों के कपड़े और चप्पल देखे तो शक होने पर तुरंत खोजबीन शुरू की। थोड़ी ही देर में बच्चियों को नाले से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुकी थीं। फ़िलहाल इस पूरी घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।

इन्हे भी पढ़ें : 

हादसा कैसे हुआ?

बच्चियाँ अमरूद तोड़ने गई थीं और नाले के फिसलन भरे किनारे से फिसलकर गहरे पानी में गिर गईं।

बच्चियों को कब बाहर निकाला गया?

कुछ देर बाद ग्रामीणों ने कपड़े और चप्पल देखकर खोज शुरू की और नाले से बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुकी थीं।

घटना के समय आसपास कोई था क्या?

नहीं, हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण तुरंत मदद नहीं मिल सकी।