Home » Chhattisgarh » Surajpur Road Accident: Scooty collided with tanker... Son died on the spot in a heart-wrenching road accident, now the injured mother died in the hospital
Surajpur Road Accident: टैंकर से टकराई स्कूटी… दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में बेटे की मौके पर हुई थी मौत, अब घायल मां ने अस्पताल में तोड़ा दम
टैंकर से टकराई स्कूटी... दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में बेटे की मौके पर हुई थी मौत...Surajpur Road Accident: Scooty collided with tanker
Publish Date - June 12, 2025 / 01:58 PM IST,
Updated On - June 12, 2025 / 01:58 PM IST
Surajpur Road Accident | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सूरजपुर- सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,
डीजल टैंकर और स्कूटी में हुई थी भिड़ंत,
मौके पर 10 साल के बच्चे की हुई थी मौत,
सूरजपुर: Surajpur Road Accident: सूरजपुर के भटगांव थाना इलाके से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई। दरअसल जरही निवासी महिला उर्मिला नायक स्कूटी पर सवार होकर अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ माटीगुड़ा जा रही थीं।
Surajpur Road Accident: तभी तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने अंबिकापुर-बनारस मार्ग के कप्सरा गांव के पास उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
Surajpur Road Accident: मृतक महिला नगर पंचायत जरही में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थीं। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया लेकिन लटोरी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।