Surajpur School Students Video: कांग्रेस नेता के शाही स्वागत में जिला अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों से कराया यह काम, क्लास छोड़कर लगवाए हसदेव बचाओ के नारे, देखें वायरल वीडियो

सूरजपुर में एक स्कूल टाइम के दौरान बच्चों को सड़क पर खड़ा करके कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया का स्वागत कराया गया। छात्रों से ‘हसदेव बचाओ’ के नारे भी लगवाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठे हैं।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 12:20 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 12:23 PM IST

Surajpur School Students Video/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्कूल समय में बच्चों को सड़क पर खड़ा कर नेता का स्वागत कराया गया।
  • छात्रों से ‘हसदेव बचाओ’ के नारे भी लगवाए गए।
  • वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठे।

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। Surajpur School Students Video यहाँ कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के स्वागत कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शशि सिंह ने स्कूली बच्चों को सड़क पर खड़ा करके उनका स्वागत कराया है। इतना ही नहीं, छात्रों से स्कूल टाइम पर नेता का स्वागत कराने के साथ-साथ उनसे ‘हसदेव बचाओ’ के नारे भी लगवाए गए हैं। Congress Welcome Controversy, इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

छात्र-छात्राओं ने लगाए हसदेव बचाओ’ के नारे

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले में जिला अध्यक्ष शशि सिंह ने कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया था। Hasdeo Bachao Slogans  इस स्वागत कार्यक्रम में स्कूल के समय पर बच्चों को क्लास में पढ़ने के बजाय सड़क किनारे उन्हें कतार में खड़ा कर दिया गया था। सभी बच्चों ने सड़क पर खड़े होकर कांग्रेस नेता का स्वागत किया। हैरानी की बात यह थी कि स्वागत के दौरान छात्र-छात्राओं से ‘हसदेव बचाओ’ के नारे भी लगवाए गए।

इस घटना का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Surajpur Viral Video सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्कूल समय में बच्चों को ऐसे कार्यक्रम में शामिल क्यों किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

यह घटना कहाँ हुई थी?

यह घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई थी।

बच्चों को किस कार्यक्रम में शामिल किया गया?

बच्चों को कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के स्वागत कार्यक्रम में शामिल किया गया।

इस घटना का वीडियो कहाँ वायरल हुआ?

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।