CG Vidhan Sabha Chunav 2023: सरगुजा से सिर्फ इतनी सीट जीत पाएगी कांग्रेस, TS Singh Deo का बड़ा बयान
CG Vidhan Sabha Chunav 2023: सरगुजा से सिर्फ इतनी सीट जीत पाएगी कांग्रेस, TS Singh Deo का बड़ा बयान! Congress Will lose in Surguja
सरगुजा: Congress Will lose in Surguja संभाग की 14 सीट पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने बड़ा बयान दिया है। टीएस सिंह देव का कहना है कि इस बार सरगुजा में कांग्रेस को 5-6 से लेकर 11 सीट तक हासिल हो सकती है।
Congress Will lose in Surguja टीएस सिंह देव ने ये भी कहा कि अगर बहुत ज्यादा स्थिति खराब रही तो सीट आधी आधी होगी, लेकिन स्थिति ये है कि कांग्रेस 11 सीट जीत सकती है। यानी वर्तमान में कांग्रेस के पास जो 14 सीटें हैं, उनमें से कई विधायक हार सकते हैं।
टीएस सिंह देव ने कहा कि वो अपने स्तर पर भी सर्वे करा रहे हैं, जिसमें जो प्रत्याशी 60% अंक हासिल कर रहा है उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।

Facebook



