Chhattisgarh Hathi Attack News: धान के फेर में गंवाई दम्पत्ति ने जान… खलिहान में सोए पति-पत्नी पर अचानक हाथियों ने किया हमला, मौत, इस जिले का मामला

Chhattisgarh Hathi Attack News: विभाग ने ग्रामीणों को चेताया है कि वे फिलहाल जंगलों की तरफ न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। विभाग ने पीड़ित परिवार को हर तरह से सरकारी, आर्थिक मदद का भरोसा दिया है।

Chhattisgarh Hathi Attack News: धान के फेर में गंवाई दम्पत्ति ने जान… खलिहान में सोए पति-पत्नी पर अचानक हाथियों ने किया हमला, मौत, इस जिले का मामला

Chhattisgarh Hathi Attack News || Image- IBC24 Archives

Modified Date: November 29, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: November 29, 2025 10:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • खलिहान में हाथियों ने दंपत्ति को कुचला
  • वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया
  • हाथी दल के आतंक से ग्रामीण दहशत में

Chhattisgarh Hathi Attack News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है। जंगलों में भटकते हाथियों का दल जैसे ही रिहायशी इलाकों में दाखिल हो रहा, वे आम ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला सरगुजा के हाथी प्रभावित क्षेत्र प्रतापपुर का है। यहां गज दल ने एक दंपत्ति की जान ले ली। हाथी के हमले से हुई मौतों से पूरे गाँव में दहशत का आलम है। लोग घरों में दुबके हुए हैं।

Elephant Attack in Chhattisgarh: धान की रखवाली करना पड़ा भारी

जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कपसरा बिसाही मोड़ गांव में पति-पत्नी अपने काटे गए धान की फसल की रखवाली के लिए खलिहान में सोए हुए थे। वहीं आधी रात हाथियों का एक दल खलिहान में आ पहुंचा। हाथियों के शोर से जैसे ही दंपत्ति ने हरकत की, हाथियों ने उन दोनों को कुचल दिया। इस हमले में दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

Chhattisgarh Latest News and Updates: मौके पर पहुंचा वन विभाग का अमला

इस घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग को मिली, कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। वे फौरन सदल-बल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। उन्होंने पंचनामा तैयार करने के बाद दोनों शव को जब्त कर अस्पताल भिजवाया। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क किया है कि क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का दल विचरण कर रहा है, लिहाजा अंधेरा होने के बाद अकेले बाहर न निकलें। विभाग ने ग्रामीणों को चेताया है कि वे फिलहाल जंगलों की तरफ न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। विभाग ने पीड़ित परिवार को हर तरह से सरकारी, आर्थिक मदद का भरोसा दिया है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown