Mainpat Murder Case: राजू कर्मकार हत्याकांड: 72 घंटे बाद भी सरगुजा पुलिस के हाथ खाली.. फरार दोस्तों तक नहीं पहुंच सके क़ानून के हाथ

Mainpat Raju Karmkar Murder Case: वारदात के बाद से मृतक का साथी चंदन मंडल फरार चल रहा है, इसलिए पुलिस ने अपनी टीम तैयार कर उसकी गिरफ्तारी के लिए CDR निकालकर और मुखबिर तैनात कर दिए हैं। जिससे उसकी गिरफ्तारी के बाद इस हत्या की गुत्थी मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस सुलझा सके।

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 11:58 AM IST

Mainpat Raju Karmkar Murder Case || Image- Social Media File

HIGHLIGHTS
  • मैनपाट में युवक की पत्थर से हत्या
  • 72 घंटे बाद भी आरोपी फरार
  • पुलिस ने CDR और मुखबिर तैनात किए

Mainpat Raju Karmkar Murder Case: अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुदारीडीह में बिल्डर्स कॉलोनी में सेंट्रिंग का काम करने आएं पश्चिम बंगाल के युवक की पत्थर से हमला कर निर्मम हत्या किए जाने के मामले में 72 घंटे यानी तीन दिन बीतने के बाद अब भी मैनपाट, सरगुजा पुलिस के हाथ खाली हैं। दरअसल, बीते मंगलवार यानी 04 नवंबर को तड़के सुबह मैनपाट, सरगुजा पुलिस को सूचना मिली थी कि मैनपाट के कुदारीडीह गांव से लगे बिल्डर्स कॉलोनी में पश्चिम बंगाल से सेंट्रिंग का काम करने आएं राजू कर्मकार की किसी ने पत्थर से हमला कर निर्मम हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे ठिकाने लगा दिया है।

Sarguja Crime News: FSL टीम ने किया घटनास्थल का मुआयना

इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मिलने के बाद मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस ने FSL (फॉरेंसिक) टीम की मदद लेते हुए घटनास्थल का मुआयना किया था। जहां ग्रामीणों से बयान लेने के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक राजू कर्मकार और उसके साथी चंदन मंडल को कुदारीडीह से लगे बस्ती में शराब पीकर झगड़ते हुए ग्रामीणों ने देखा था। राजू कर्मकार की हत्या के बाद से उसका साथी चंदन मंडल मौके से फरार है।

Sarguja News in Hindi: फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Mainpat Raju Karmkar Murder Case: मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस ने मृतक राजू कर्मकार के साथी फरार चल रहे चंदन मंडल की पतासाजी में जुट गई है ताकि संदेही चंदन मंडल को हिरासत में लेकर पुलिस उससे हत्या के संबंध में पूछताछ कर सके। वहीं, पूरे मामले में सीतापुर SDOP राजेंद्र मंडावी ने बताया कि संभवतः मृतक राजू कर्मकार की हत्या उसके फरार चल रहे साथी चंदन मंडल ने ही की होगी।

Sarguja Latest News and Updates: CDR और मुखबिरों की मदद से जांच जारी

वारदात के बाद से मृतक का साथी चंदन मंडल फरार चल रहा है, इसलिए पुलिस ने अपनी टीम तैयार कर उसकी गिरफ्तारी के लिए CDR निकालकर और मुखबिर तैनात कर दिए हैं। जिससे उसकी गिरफ्तारी के बाद इस हत्या की गुत्थी मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस सुलझा सके। फिलहाल पूरे मामले में देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार कब तक मैनपाट, सरगुजा पुलिस पश्चिम बंगाल के युवक की मैनपाट में हुई निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझा पाती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. मैनपाट हत्याकांड में मृतक कौन था?

राजू कर्मकार, पश्चिम बंगाल का युवक था जो सेंट्रिंग का काम करता था।

Q2. हत्या के मुख्य आरोपी का नाम क्या है?

मृतक का साथी चंदन मंडल मुख्य आरोपी और अब तक फरार है।

Q3. पुलिस ने जांच के लिए क्या कदम उठाए हैं?

पुलिस ने CDR निकालकर और मुखबिर तैनात कर जांच शुरू की है।