Son died due to high speed bike falling uncontrolled
सरगुजा। जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र के महुआदरहा में तेज रफ्तार बाइक सवार 3 लोग अनियंत्रित होकर गिरने से बुरी तरह घायल हो गए है। घायलों में 11 वर्षीय बालक अंश खलझों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है, वहीं सभी घायल अन्य 2 लोगों को ईलाज के लिए सीएचसी सीतापुर में एडमिट कराया गया है।
आपको बता दे कि मृतक अंश खलखो और परिजन जमजुनवानी नामक गांव से महुआदरहा गांव के लिए निकले हुए थे, जो तेज रफ्तार बाइक चलाने के कारण सड़क पर गिरने से दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में 3 घायलों में एक 11 वर्षीय बालक अंश खलखो ने मौके पर ही ज्यादा चोट लगने से दम तोड़ दिया है, वहीं मामलें की सूचना मिलने के बाद सीतापुर पुलिस ने मृतक बालक अंश खलखो का मर्ग पंचनामा तैयार कर उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामलें में आगे की जांच शुरू कर दी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें