शिक्षक ने छात्राओं को दिया गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर, कहा – अभी तो मेरी शादी भी नहीं हुई, फिर हुआ ये…

Teacher offered girl students to become girlfriend : एक शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। छात्राओं ने आरोप लगाया

शिक्षक ने छात्राओं को दिया गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर, कहा – अभी तो मेरी शादी भी नहीं हुई, फिर हुआ ये…

Teacher offered girl students

Modified Date: July 22, 2023 / 12:34 pm IST
Published Date: July 22, 2023 12:25 pm IST

डोंगरगढ़ : Teacher offered girl students to become girlfriend : गुरु और शिष्य का रिश्ता बेहद ही पवित्र माना जाता है, लेकिन कई बार ऐसा कुछ हो जाता है कि गुरु और शिष्य का रिश्ता शर्मसार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। यहां एक शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक उन्हें अकेले में बुलाया करते थे। हद तो तब हुई जब प्रबंधन ने शिकायत आने के बाद तक मामले को दबाएं रखा। अब राज्य बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। राज्य बाल सरंक्षण ने 12 से अधिक छात्राओं के बयान दर्ज किए है। वहीं अब इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने मोहारा पुलिस चौकी में
शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है।

यह भी पढ़ें : IAS रानू साहू गिरफ्तार, विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने कोर्ट में किया पेश

राज्य बाल संरक्षण आयोग को मिली गोपनीय सुचना

Teacher offered girl students to become girlfriend :  बता दें कि राज्य बाल संरक्षण आयोग को गोपनीय सूचना मिली थी कि यहां पर छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत व छेड़खानी की जा रही है। जब आयोग की सदस्य संगीता गजभिए मामलें की जांच में पहुंची तो छात्राएं व अन्य बच्चें खुलकर सामनें आएं। यहां तक कि आठ माह पूर्व पिछलें शैक्षणिक सत्र में छात्राओं के साथ हुए छेड़खानी के मामलें भी खुलें। लेकिन हद तो यह है कि पूर्व में हुई छेड़खानी की शिकायत स्टॉफ से की गई थी तो जिम्मेदारों ने बात को स्कूल में ही दबा दिया। इसलिए ऐसी हरकत करनें वालें शिक्षक का और हौसला और बढ़ गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : MP News: अनोखी भक्ति.. कान्हा की दीवानगी में मीरा बनी महिला, भगवान का इलाज कराने पहुंची अस्पताल 

गर्लफ्रेंड बनने को कहा गया

Teacher offered girl students to become girlfriend :  बुधवार को आयोग की सदस्य दोपहर 12 बजें से रात 9 बजें तक स्कूल में जांच करती रही। सभी स्टॉफ व बच्चों से लिखित में बयान लिए गए। बयान में दो छात्राओं ने स्कूल के व्याख्याता व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी राजेश ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाएं है। कक्षा दसवीं की छात्रा ने आयोग की सदस्य के नाम लिखें शिकायती पत्र में बताया कि शिक्षक राजेश ठाकुर ने अकेले में बुलाकर बातचीत किया और प्रपोज करतें हुए कहा कि क्या तुम मेरी GF बनोगी। मेरी शादी भी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी 

Teacher offered girl students to become girlfriend :  इसके बाद छात्रा ने बिना कुछ जवाब दिए अपने क्लास में चली गई। शिक्षक के हरकत की जानकारी स्कूल स्टॉफ को दी। लेकिन स्टॉफ ने यह कहकर पर्दा डाल दिया कि उनकी आदत तो ऐसी ही है। जब शिक्षक को जानकारी मिली की उसनें स्टॉफ को शिकायत कर दी है। जिसके बाद छात्रा से मिलकर कहा कि मैनें तुम्हें GF बनने का मतलब गर्लफ्रेंड नहीं ग्रेट फाइटर बननें के लिए कहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.