तीन दिन पहले नदीं में गिरी थी कार, इतनी दूर में लगी मछुआरों के हाथ

तीन दिन पहले नदीं में गिरी थी कार, इतनी दूर में लगी मछुआरों के हाथ The car fell in the river three days ago, in the hands of the fishermen

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

The car fell in the river

The car fell in the river: दुर्ग। भारी बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बहने वाली शिवनाथ नदी उफान पर है। कुछ दिन पहले एक कार शिवनाथ नदी में गिर गई थी, जिसमें दो से ज्यादा लोग सवार थे। लेकिन 36 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। कड़ी मशक्कत करने के बाद आखिरकार 3 दिन के बाद एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिली।

Read more: भारत की नागरिकता छोड़ इन देशो में बस रहे भारतीय, 2017 से अब तक इतने लोगों ने किया पलायन..

The car fell in the river: आपको बता दें कि रविवार देर रात शिवनाथ नदी पर एक कार उफान मारती नदी में गिर गई थी, जिसकी तलाश 3 दिन से एसडीआरएफ की टीम कर रही थी। 3 दिनों बाद जहां से कार नदी में गिरी थी उससे 50 मीटर की दूरी पर अब मिली। मछुआरों को आधे घंटे बड़ी मशक्कत के बाद मिली। कार को नदी से बाहर निकालने का अभियान जारी है।

Read more: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, यहां देखें कहीं आपकी भी ट्रेन तो नहीं हुई कैंसिल

The car fell in the river: जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी श्याम कुमार ने बताया कि रात को वह घर से निकले सांप को छोड़ने नदी किनारे आया था, तभी उसने देखा कि छोटी पुल से कार पार हो रही थी। लेकिन आगे जाकर कार नदी में बह गई। लोगों ने आवाज भी दी लेकिन कुछ दूर जाकर कार पानी में डूब गई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें