Publish Date - May 28, 2025 / 05:29 PM IST,
Updated On - May 28, 2025 / 06:27 PM IST
Sex Racket in Chhattisgarh | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
24 मई को दुर्ग जिले में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
एक गिरफ्तार महिला के मंगेतर ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस ने कहा – कार्रवाई जांच के बाद की गई
दुर्ग: Sex Racket in Chhattisgarh हाल ही में 24 मई को दुर्ग पुलिस ने एक देह व्यापार का बड़ा खुलासा किया था। जिसमें पुलिस ने मौके पर दबिश देकर मकान मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में नया मोड सामने आया है। गिरफ्तार हुई एक महिला के पक्ष में एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है।
Sex Racket in Chhattisgarh बताया जा रहा है कि युवक महिला का मंगेतर है और महिला के मंगेतर विशाल चौधरी ने कोर्ट के सामने यह दावा किया है कि महिला भारतीय है। साथ ही कोर्ट में महिला से जुड़े जरूरी दस्तावेज भी पेश किए हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि उन्होंने जांच के बाद ही कार्रवाई की थी
आपको बता दें कि 24 मई को दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के जंयती नगर में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पुलिस ने मौके पर दबिश देकर मकान मालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया था।