preeti manjhi Hidma Support, image source: social media
रायपुर: Lal Salaam Comrade Hidma, यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने नक्सल संगठन के कुख्यात कमांडर माड़वी हिडमा के समर्थन में पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने “लाल सलाम कामरेड हिड़मा” लिखकर उसे श्रद्धांजलि दी है।
Lal Salaam Comrade Hidma, माड़वी हिडमा बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों का टॉप कमांडर माना जाता था और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार वह झीरम घाटी हमले सहित 26 से अधिक बड़े नक्सली नरसंहारों का मास्टरमाइंड बताया जाता रहा है। झीरम घाटी हमले में कांग्रेस पार्टी के कई शीर्ष नेता शहीद हुए थे।
प्रीति मांझी के इस पोस्ट ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। हिडमा जैसे कुख्यात नक्सली के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट लिखे जाने को लेकर कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस विवादित पोस्ट के बाद प्रीति मांझी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।