CG BUDGET 2025: आज खुलेगा वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पिटारा, छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

आज खुलेगा वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पिटारा, There may be big announcements for the farmers of Chhattisgarh in the budget

  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 07:44 AM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 03:01 PM IST

रायपुरः CG BUDGET 2025 कई दिनों की तैयारी के बाद अब आखिरकार छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है। विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन यानी आज प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है। साय सरकार अपने दूसरे बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती है।

Read More : Gold ETF Return: गोल्ड ETF से बनेगा पैसा..! इन टॉप 10 गोल्ड ETF में मिल रहा है छप्पर फाड़ रिटर्न, जानें टॉप 10 गोल्ड ईटीएफ

CG BUDGET 2025 छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना चला रही है। जानकारों की मानें तो नए बजट में इस योजना के लिए आगे और बजट बढ़ाया जा सकता है। सरकार 70 लाख से भी ज्यादा महिलाओं को अब 1 हजार रुपए हर महीने देगी। महिलाओं के लिए योजना में सरकार अपना बजट भी बढ़ा सकती है। 2024-25 के बजट में इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। वहीं किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान हो सकते हैं।

Read More : CGBUDGET2025: बजट 2025 में महिलाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान… आज दूसरा बजट पेश करेगी साय सरकार 

नई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं वित्त मंत्री

गांव के लोगों के लिए नई योजनाएं सरकार ला सकती है। इसमें नए कामों से किसानों और महिलाओं को जोड़ा जाएगा। प्रोडक्ट तैयार करने जैसे काम होंगे, बदले में उन प्रोडक्ट को सरकार मार्केट देगी। इसका मुनाफा गांव की महिलाओं-पुरुषों को दिया जाएगा।

CG Budget 2025 में महतारी वंदन योजना के लिए क्या प्रावधान किया गया है?

इस बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे 70 लाख से अधिक महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में किसानों के लिए क्या नई योजनाएं आ सकती हैं?

सरकार किसानों के लिए नई योजनाएं ला सकती है, जिनमें गांवों में उत्पाद तैयार कर उन्हें बाजार में बेचने की सुविधा देने का प्रावधान शामिल हो सकता है।

क्या CG Budget 2025 में फ्री वाई-फाई का ऐलान किया जाएगा?

हाँ, सरकार बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है, जिससे डिजिटल कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार बजट 2025 में पर्यटन को कैसे बढ़ावा देगी?

सरकार राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए नए बजट में विशेष प्रावधान कर सकती है।

CG Budget 2025 में कुल कितने करोड़ रुपये का बजट होने की संभावना है?

इस बार छत्तीसगढ़ का बजट 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है।