Publish Date - March 3, 2025 / 06:59 AM IST,
Updated On - March 3, 2025 / 06:59 AM IST
Gold ETF Return | Image Sourc | Symbolic
HIGHLIGHTS
भारत में गोल्ड ईटीएफ में निवेश,
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 10 विकल्प,
यह काफी सुरक्षित विकल्प है क्योंकि इसमें कोई चोरी या मिलावट का खतरा नहीं,
Gold ETF Return: भारत में सोने की मांग हमेशा से बनी रही है, चाहे वह शादी-ब्याह हो या कोई खास त्योहार। यही वजह है कि सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। निवेश के लिहाज से भी सोना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रहा है। हाल के वर्षों में फिजिकल गोल्ड के अलावा गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF), डिजिटल गोल्ड, गोल्ड बांड और गोल्ड म्यूचुअल फंड जैसे विकल्प भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
Gold ETF Return: अगर आप गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि कौन-से ईटीएफ ने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं बीते एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 10 गोल्ड ईटीएफ।
Gold ETF Return: गोल्ड ईटीएफ एक प्रकार का एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है, जिसे शेयर बाजार में लिस्ट किया जाता है। यह फिजिकल गोल्ड की कीमत को ट्रैक करता है और इसमें निवेश करने के लिए डीमैट (Demat) और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है। हर यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है और इसकी कीमत सोने की बाजार कीमत के अनुसार बदलती रहती है। इसे एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर किसी भी अन्य शेयर की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है। यह एक बेहतरीन निवेश विकल्प है, क्योंकि इसमें स्टोरेज का झंझट नहीं होता, और यह फिजिकल गोल्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. IBC24.in की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
गोल्ड ईटीएफ खरीदने के लिए आपको डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होगी। आप इसे शेयर बाजार (NSE/BSE) में ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकते हैं।
"गोल्ड ईटीएफ और फिजिकल गोल्ड में क्या अंतर है?"
गोल्ड ईटीएफ डिजिटल रूप में स्टोर होता है, जबकि फिजिकल गोल्ड को संभालकर रखना पड़ता है। गोल्ड ईटीएफ की लिक्विडिटी ज्यादा होती है और यह टैक्स के लिहाज से भी फायदेमंद होता है।
"गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना कितना सुरक्षित है?"
यह काफी सुरक्षित विकल्प है क्योंकि इसमें कोई चोरी या मिलावट का खतरा नहीं होता और इसे आसानी से खरीदा-बेचा जा सकता है।
"गोल्ड ईटीएफ पर कितना टैक्स लगता है?"
अगर आप 3 साल से पहले गोल्ड ईटीएफ बेचते हैं तो यह शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (STCG) के अंतर्गत आएगा। 3 साल बाद इसे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) के तहत 20% टैक्स (Indexation Benefit के साथ) देना होगा।
"गोल्ड ईटीएफ में निवेश क्यों करें?"
गोल्ड ईटीएफ में निवेश से आपको फिजिकल गोल्ड की सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ती, यह आसानी से खरीदा-बेचा जा सकता है, और इसमें फिजिकल गोल्ड की तुलना में कम टैक्स देना पड़ता है।