Womens Feeding Helpless People
मोहनदास मानिकपुरी, बालोद:
Womens Feeding Helpless People: बालोद जिला के दल्लीराजहरा नगर में महिला समूह की एक ऐसी पहल जिसके चलते नगर में पिछले 6 वर्षाे से कोई भी असहाय बुजुर्ग भूखा नहीं सो रहा है। इन असहाय बुजुर्गाे के लिये ये महिला समूह स्वयं खाना बनाकर टिफिन के माध्यम से उनके घरों में उन तक भोजन पहुंचाती है। इस काम के लिये ये महिलाएं अपने घर का काम निपटा कर समय निकालती है और एक घर में सभी महिलाएं मिलजुल कर खाना बनाती है। टिफिन में पैक करती है व उसे पहुंचाती है।
Read More: Bhilai News: IIT छोड़कर युवक बन गया धोबी! कपड़े धो-धोकर खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी
6 वर्ष पूरा होने पर पर्व की तरह मनाया
सेवा सरिता समूह की महिलाएं पिछले 6 सालों से लगातार इस काम में जुटी हुई है। इनकी माने तो इन्हें इस काम से बेहद शुकून मिलता है। इस सेवा कार्य को 6 वर्ष पूरा होने पर समूह ने इसे एक पर्व की तरह मनाया गया। जिसमें सभी 52 बुजुर्ग महिला व पुरूषों को एक जगह एकत्र कर उन्हें भोजन कराकर उपहार प्रदान किया गया। इस मौके पर नगर के उन लोगों को भी बुलाया गया जिनका सहयोग इस कार्य के लिये उन्हें लगातार हासिल हो रहा है।
बुजुर्गाे के घर निशुल्क खाना पहुंचाती है
Womens Feeding Helpless People: दल्लीराजहरा नगर में इस सेवा सरिता के माध्यम से ऐसे बुजुर्ग जो निर्धन, असहाय, व शारीरिक रूप से कमजोर है उन्हें प्रतिदिन शाम के समय टिफिन में भोजन प्रदान कर असहाय की सेवा का अनूठा कार्य पिछले 6 सालों से किया जा रहा है। लगभग 12 महिलाएं है जो अपने घर का काम निपटाकर शाम को एक महिला के घर एकत्र होकर मिलजुल कर खाना बनाती है। टिफीन में पैक करती है व उसे बुजुर्गाे के घर तक पहुंचाती है और वह भी पूरी तरह निशुल्क होता हैं महिलाओं ने बताया कि उन्हें इस काम के लिये सभी सामान लोगों के सहयोग से मिल जाता है।