Super Vasuki Train | Photo Credit: IBC24 Customize
रायपुर: Super Vasuki Train भारतीय रेलवे का इतिहास न केवल पुराना है, बल्कि यह देश की परिवहन व्यवस्था का एक अहम हिस्सा भी है। रेलवे नेटवर्क की बात करें, तो यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है, जो देश के हर कोने को जोड़ने में मदद करता है। आज हम आपको भारत की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे “सुपर वासुकी” कहा जाता है।
Super Vasuki Train सुपर वासुकी नाम की यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी है, जो 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च की गई थी। इस ट्रेन में 295 डिब्बे होते हैं और इसकी लंबाई करीब 3.5 किलोमीटर है। यह ट्रेन कोई सामान्य यात्री ट्रेन नहीं है, बल्कि एक मालगाड़ी है, जो भारी सामान के परिवहन के लिए चलाई जाती है।
इस ट्रेन को चलाने के लिए 6 इंजन लगाए जाते हैं, जो इसे पूरी ताकत से दौड़ाते हैं। एक बार में, यह ट्रेन 27,000 टन सामान लेकर चलती है, जिसमें मुख्य रूप से कोयला होता है, जो पावर प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए भेजा जाता है।
सुपर वासुकी की यात्रा छत्तीसगढ़ के कोबरा से शुरू होकर नागपुर के राजनंदगांव तक जाती है। यह यात्रा लगभग 11 से 20 घंटे के बीच पूरी होती है। जब यह ट्रेन चलती है, तो इसकी गड़गड़ाहट दूर से सुनाई देती है, और इसका नजारा भी बेहद अद्भुत होता है।
🚆 Super Vasuki – India’s longest & heaviest freight train!
✅ Length: 3.5 km
✅ Wagons: 295
✅ Weight: 25,962 tonnes
✅ Cargo: Coal
✅ Route: Korba➡️Rajnandgaon (267 km in 11 hrs)
✅ Locos: 6 WAG-9
#IndianRailways #SuperVasuki pic.twitter.com/2yokM3OQnb— Trains of India (@trainwalebhaiya) March 28, 2025