CG Vidhan Sabha Chunav: राजनांदगांव/ पाटन। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मेयर हेमा देशमुख पूर्व CM डॉ रमन सिंह से चुनाव लड़ेंगी। मंत्री लखमा आदिवासी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।
इधर दुर्ग के पाटन में सांसद विजय बघेल विकास का आईना दिखाने जा रहे हैं। पाटन में भाजपा पूरी तरह चुनावी मूड में आ चुकी है। एक ओर सीएम बघेल ने कार्यकर्तांओं को चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी तो दूसरी ओऱ् भाजपा से प्रत्याशी सांसद ने भी अपने कार्यकर्ताओं पर चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी। भाजपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद सांसद विजय बघेल ने आज पहली बार पाटन में आमसभा ली।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पाटन के विधायक और मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे। इस मौके सांसद विजय बघेल ने आईबीसी24 के संग खास बातचीत के दौरान चुनाव की रणनीति पर भी बात की और कहा कि वे पाटन के लोगों को विकास का आइना दिखाएंगे कि विकास के नाम पर पाटनवासी किस तरह ठगे गए।
read more: CG Vidhan Sabha Chunav 2023 : प्रवासी विधायकों का अटैक, सरकार कैसे करेगी डिफेंड?