Jagdalpur News : तीन आरोपियों ने घर में घुसकर की किन्नरों से मारपीट, थाने में मामला हुआ दर्ज

तीन आरोपियों ने की किन्नरों से मारपीट: Three accused entered the house and beat eunuchs, a case was registered in the police station

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 11:36 AM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 11:36 AM IST

G20 conference in Jammu-Kashmir

Three accused beat Kinnars : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडरों की सुरक्षा को लेकर भले ही लाख दावे किए जाएं, लेकिन हकीकत दावों से बिल्कुल अलग है। गुंडे-बदमाश आए दिन किन्नरों से मारपीट करते रहते हैं, लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है।

read more : Benefits of Kali Mircha : रोज खाएं काली मिर्च एक, मिलेंगे फायदे अनेक, सेवन करने बाद इन बीमारियों से मिलेगा निजात 

Three accused beat Kinnars :  वहीं एक बार फिर जगदलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां किन्नरों से बीच मारपीट हुई है। बता दूं कि 3 आरोपियों ने घर में घुसकर किन्नरों से मारपीट की है। किन्नर घर का सामान लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में डटे हुए है। आरोपियों पर बोधघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें