G20 conference in Jammu-Kashmir
Three accused beat Kinnars : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडरों की सुरक्षा को लेकर भले ही लाख दावे किए जाएं, लेकिन हकीकत दावों से बिल्कुल अलग है। गुंडे-बदमाश आए दिन किन्नरों से मारपीट करते रहते हैं, लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है।
Three accused beat Kinnars : वहीं एक बार फिर जगदलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां किन्नरों से बीच मारपीट हुई है। बता दूं कि 3 आरोपियों ने घर में घुसकर किन्नरों से मारपीट की है। किन्नर घर का सामान लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में डटे हुए है। आरोपियों पर बोधघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।