Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Crime News/Image Credit: IBC24
Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चांपा: जांजगीर के नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी से साढ़े 10 लाख रुपये लूट के मामले का एसपी विजय पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया है। पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य आरोपी फरार है। व्यवसायी के नाबालिग नौकर ने ही लूट की साजिश रची थी और मास्टरमाइंड बनकर प्लांनिग की थी। सबसे खास बात, व्यवसायी के दुकान से निकलने के जानकारी नाबालिग आरोपी ने दूसरे साथियों मुकेश सूर्यवंशी और विक्की पंडित को इंस्ट्राग्राम मैसेज से सिंगल बेस्ट ऑफ लक से दिया था। पुलिस ने लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चाकू को बरामद किया है।
Janjgir-Champa Crime News: एसपी विजय पांडेय ने बताया कि डेढ़ माह पहले बोड़सरा शराब दुकान में लॉकर समेत 2 लाख 40 हजार रुपये की चोरी इन्हीं में से 3 आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, विक्की पंडित और चंदन सूर्यवंशी ने की थी। इस मामले का खुलासा हुआ है और चोरी की रकम 64 हजार रुपये बरामद किया गया है। दअरसल, 6 सितम्बर की नैला में व्यवसायी अरुण अग्रवाल, कलेक्शन की राशि लेकर दुकान से घर जा रहा था। इस दौरान 2 बदमाश आए और व्यवसायी को गिरा दिया, फिर चाकू अड़ाकर साढ़े 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। वारदात के बाद मौके पर एसपी विजय पांडेय खुद पहुंचे थे और बाइक से घूमकर घटनास्थल के साथ आसपास क्षेत्र से बदमाशों का सुराग जुटाने की कोशिश की थी।
Janjgir-Champa Crime News: एसपी विजय पांडेय ने इस मामले में पुलिस की अलग-अलग 12 टीम लगी थी. सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे और संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी, लेकिन नाबालिग नौकर, पर पुलिस को शुरू से शक हो गया, क्योंकि वह लगातार मोबाइल पर ही लगा हुआ था। आरोपी मुकेश और विक्की की मुलाकात जेल में हुई थी। दोनों अलग-अलग मामले में जेल थे और पिछले साल छूटे थे। मुकेश का परिचय, नाबालिग नौकर से था और नौकर ने ही व्यवसायी द्वारा रोज रात को लाखों रुपये दुकान से घर ले जाने की जानकारी दी थी।
Janjgir-Champa Crime News: इससे पहले, मुकेश, विक्की और चंदन ने मिलकर डेढ़ माह पहले बोड़सरा की शराब दुकान में चोरी की थी और लॉकर उठाकर ले गए थे। लॉकर में 2 लाख 40 हजार रुपये थे। नैला के व्यवसायी से लूट का जब खुलासा हुआ तो एसपी विजय पांडेय ने इस बात का खुलासा किया है कि इन्हीं 3 आरोपियों मुकेश, विक्की और चंदन ने शराब दुकान में चोरी की थी। इन आरोपियों ने लॉकर को नहर में फेंक दिया है, जिसे बरामद किया जाएगा। फिलहाल, नैला के व्यवसायी से साढ़े 10 लाख की लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है और लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये को बरामद किया है।