Balrampur News: अचानक लापता हुए पंडो जनजाति के तीन बच्चे, मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई मानव तस्करी की आशंका

Balrampur News: अचानक लापता हुए पंडो जनजाति के तीन बच्चे, मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई मानव तस्करी की आशंका

Ratan Thiyam Passes Away | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पंडो जनजाति के 3 बच्चे लापता
  • परिजनों ने जताई मानव तस्करी की आशंका
  • पुलिस ने शुरू की जांच

वाड्रफनगर: Balrampur News छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पंडो जनताति के 3 बच्चे गायब हो गए हैं। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। अब इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है।

Read More: Chhindwara News: निर्ममता की सारी हदें पार! युवती ने नवजात को डस्टबिन में फेंका, कुत्तों ने बेरहमी से नोचा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Balrampur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 के रहने वाले पं​डो जनजाति के 3 बच्चे अचानक लापता हो गए। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चे बिना किसी जानकारी के अचानक गायब हो गए, और उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मानव तस्करी की आशंका भी जताई जा रही है।

Read More: Free Fire Max Redeem Code Today: फ्री फायर में जीत का नया हथियार, फ्री रिडीम कोड्स से पाओ धमाकेदार रिवॉर्ड्स 

फिलहाल बसंतपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर ली है और तत्काल मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस बच्चों की तलाश के लिए आसपास के गांवों, जंगलों और बस अड्डों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

लापता बच्चे किस समुदाय से हैं?

ये तीनों बच्चे पंडो जनजाति से ताल्लुक रखते हैं, जो छत्तीसगढ़ की आदिवासी समुदायों में शामिल है।

ये घटना कहां की है?

ये मामला बलरामपुर ज़िले के बसंतपुर थाना क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 3 का है।

क्या बच्चों के गायब होने की वजह का कोई सुराग है?

अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन मानव तस्करी की आशंका जताई जा रही है।