मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 04:20 PM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 04:20 PM IST

मुरैना (मप्र), 21 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में तीन मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरविंद ठाकुर ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात देवगढ़ थानाक्षेत्र में तिलावली गांव के पास हुई।

ठाकुर ने बताया कि दो मोटरसाइकिल एक दिशा में जा रही थीं, जबकि एक विपरीत दिशा से आ रही थी। उन्होंने बताया कि तीनों दोपहिया वाहन आपस में टकरा गए।

उन्होंने बताया कि 18 से 21 वर्ष की आयु के तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की वजह तेज गति थी।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार