बीजापुर, 27 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो इनामी नक्सलियों समेत तीन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को लक्खू कारम ऊर्फ गुंडा (45), सुखराम अवलम (30) और नरसू बोडडू ऊर्फ नेती (26) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, लक्खू कारम दंडकारण्य आदिवासी मजदूर संगठन का अध्यक्ष, जबकि सुखराम जनताना सरकार का अध्यक्ष है। उन्होंने बताया कि दोनों के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।
अधिकारियों के अनुसार, नरसू नक्सलियों के मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन का डिप्टी कमांडर है।
उन्होंने बताया कि तीनों नक्सलियों का माओवादी संगठन के विचारों से मोहभंग हो गया और उन्होंने संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद के कारण आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।
अधिकारियों के मुताबिक, तीनों नक्सलियों पर सड़क खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये प्रदान किए गए।
अधिकारियों के अनुसार, बीजापुर में इस वर्ष अब तक सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 56 माओवादियों को मार गिराया है और 45 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष अब तक 119 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा
सं संजीव
पारुल
पारुल