PM आवास योजना के नाम पर पैसों का लेनदेन, भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने अनुसुईया उइके से मुलाकात कर की उच्च स्तरीय जांच की मांग

PM आवास योजना के नाम पर पैसों का लेनदेनः Transaction of money in the name of PM Awas Yojana

  •  
  • Publish Date - February 9, 2022 / 11:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में PM आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर पैसे के लेनदेन के मुद्दे पर रायपुर में बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात कर अपनी बात रखी। प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने की।

Read more : बीजापुर में माओवादियों ने की सरपंच पति की गोली मारकर हत्या, दहशत में ग्रामीण

इस दौरान कथित तौर पर पैसे देने वाले पीडित परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल ने बस्तर के कलेक्टर और एसपी से भी चर्चा की। जिस पर अधिकारियों ने राज्यपाल से 7 दिन का समय मांगा है। तब तक फर्जीवाड़े का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने धरने पर नहीं बैठने का फैसला लिया है।