Troubled by the daily quarrel, the wife strangled her husband to death
भिलाई। घर में हो रहे रोज रोज के झगड़े से परेशान पत्नी ने पति की आधी रात हत्या कर दी। घटना सुपेला थाना के कृष्ना नगर का है। आरोपी पत्नी ने सो रहे अपने पति दिलीप सोनी के गले मे चुनरी लपेटी और उसका फंदा बनाकर गला घोंट दिया।
पुलिस को जैसे ही खबर लगी पति को लेकर अस्पताल पहुंची जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि लंबे समय से दोनों में काफी विवाद था, जिसके चलते महिला ने पति की हत्या कर दी। महिला मानसिक रूप से बीमार भी बताई जा रही है। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें