Truck hit the car
This browser does not support the video element.
देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी:
Truck hit the car धमतरी जिले के ग्राम सियादेही में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि नगरी निवासी व्यवसायी भावेश चोपड़ा की पत्नी और दो बच्चों के साथ राजनांदगांव से वापस नगरी लौट रहा था। इसी दौरान केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सियादेही के पास सामने से आ रही ट्रक ने कार को जोरदार ठोकर मार दिया।
Truck hit the car इस हादसे में भावेश चोपड़ा की पत्नी और उसके 12 साल के बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि हादसे में भावेश चोपड़ा की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।