TS Singh Deo Angry on BJP: ‘हिटलर के साथ मोदी ज्यादा फिट’.. इस बात को लेकर टीएस सिंहदेव ने दिया करारा जवाब, बोले- भाजपा ने बनाई थी मुस्लिम लीग के साथ सरकार

'हिटलर के साथ मोदी ज्यादा फिट'.. इस बात को लेकर टीएस सिंहदेव ने दिया करारा जवाब, TS Singh Deo is angry at BJP for comparing Indira Gandhi to Hitler

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 09:10 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 12:17 AM IST

अंबिकापुर TS Singh Deo angry on BJP पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर दिए जा रहे बयानों पर भाजपा को घेरते हुए तीखा हमला बोला है। अंबिकापुर में मीडिया से बातचीत के दौरान सिंहदेव ने कहा कि भाजपा के पास ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसने देश को आज़ादी दिलाने में भूमिका निभाई हो। टीएस सिंहदेव ने कहा कि आज़ादी के समय जिन लोगों की भूमिका थी, वे अंग्रेजों के साथ थे घुसपैठिए उनके साथ थे। मुस्लिम लीग के साथ उन्होंने सरकार बनाईउन्होंने कहा कि भाजपा का बैकग्राउंड मुसलमान-हिंदु अलग करो है

TS Singh Deo angry on BJP पूर्व उपमुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी को लेकर दिए जा रहे तंज पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, “ये वही इंदिरा गांधी हैं, जिन्हें छोटा दिखाने की कोशिश की जा रही है। उनकी शहादत के बाद सरगुजा अंचल के गांवों की महिलाएं शोक में घाट स्नान करने गई थींयह बताता है कि जनता के दिलों में उनके लिए कितना सम्मान था।” टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इंदिरा गांधी की तुलना हिटलर से करने की बजाय मोदी ज्यादा फिट बैठते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार तंत्र का उपयोग नहीं बल्कि दुरुपयोग कर रही है, चाहे उसे जिस भी नाम से पुकारा जाए।

देखें ये वीडियो

इन्हें भी पढ़ें: