Will TS Singhdev also leave Congress?
TS Singhdev’s big statement on assembly elections 2023 : जगदलपुर। छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बस्तर पहुंच चुके है। जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि सामने वाली टीम को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए। भाजपा से कड़ा मुकाबला होगा। इतना ही नहीं आदिवासी समाज द्वारा चुनाव लड़के पर कहा कि पिछले चुनाव में 17 प्रतिशत वोट उन्होंने लिए थे। समाज का लड़ना कई सीटों पर चुनौतीपूर्ण होता है।
TS Singhdev’s big statement on assembly elections 2023 : बता दें कि इस साल छग में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। इस चुनाव में सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है।