छत्तीसगढ़ में दो काले हिरणों की मौत, एक को कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला, बारनवापारा अभ्यारण्य का मामला

Two blackbucks killed in Chhattisgarh, one killed by dog, अन्य हिरण की मौत डिहाड्रेशन से होने की बात सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - March 16, 2022 / 09:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में दो काले हिरणों की मौत हो गई। इनमें से एक की मौत कुत्ते के हमले से हुआ है। एक अन्य हिरण की मौत डिहाड्रेशन से होने की बात सामने आई है।

 हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां पर Click करें.

Two blackbucks killed in Chhattisgarh : जानकारी के अनुसार दो हिरणों की मौत का मामला बारनवापारा अभ्यारण्य का है। बताया जा रहा है कि एक हिरण को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच खाया था, गंभीर रूप से घायल हिरण की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य हिरण की मौत डिहाड्रेशन से हो गई।

यह भी पढ़ें:  ATS का मास्टर प्लान…जानिए उन्होंने कैसे इस पूरे मिशन को अंजाम दिया?

इधर एक साथ दो काले हिरणों की मौत से वन विभाग कई बड़े सवाल उठ रहे है। वहीं अभी तक इस मामले में वरिष्ठ अफसरों के बयान सामने नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें:  कब्जाधारी को मालिकाना हक देना चाहती है सरकार, हक चाहिए लेकिन…पैसे खर्च करने से परहेज