2 Brothers Died In Raipur : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, इलाके में फैली शोक की लहर
2 Brothers Died In Raipur : रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
2 Brothers Died In Raipur
रायपुर : 2 Brothers Died In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
https://www.ibc24.in/chhattisgarh/durg/kuthrel-ravan-ka-putla-kutharel-village-of-durg-is-famous-for-making-ravanas-effigy-2744110.html/amp म
नहाने गए थे दोनों भाई
2 Brothers Died In Raipur : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। यहां गोंदवारा निवासी रचित दुबे 13 साल और हर्षित दुबे 11 साल शीतला तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान अचानक दोनों भाई गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जिससे की उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक साथ दो भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Facebook



