CG Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर, आपस में टकराई दो बाइक

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 09:27 AM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 09:28 AM IST

CG Road Accident News/ Image Source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कांकेर जिले के भानुप्रतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
  • यह हादसा कोसेकुर्से थाना क्षेत्र में हुआ है।

भानुप्रतापपुर: CG Road Accident News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। प्रदेश में आए दिन हो रहे सड़क हादसों के कहते लोगों में भय का माहौल है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांकेर जिले के भानुप्रतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: Corona Cases in India: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, यहां एक ही दिन में मिले 43 नए पॉजिटिव केस, दो लोगों की मौत, 350 के पार पहुंचा आंकड़ा 

पुलिस ने शवों के भेजा पोस्टमार्टम के लिए

CG Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा कोसेकुर्से थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां दो तेज रफ़्तार बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।