Raipur News: ब्लू वाटर में डूबे छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के दो छात्र, स्कूल बंक करके पहुंचे थे मौज मस्ती के लिए

Raipur Blue Water: ब्लू वाटर में डूबे छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के दो छात्र, स्कूल बंक करके पहुंचे थे मौज मस्ती के लिए

Raipur Blue Water

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टाटीबंध के 8 छात्रों ने स्कूल बंक किया
  • ब्लू वाटर में नहाने के दौरान दो छात्र डूबे
  • एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी

रायपुर: Raipur Blue Water राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, टाटीबंध के आठ छात्रों ने आज सुबह स्कूल बंक किया और मौज-मस्ती के लिए एयरपोर्ट के पास ब्लू वाटर पहुंचे। जहां नहाने के दौरान दो छात्र डूब गए।

जानकारी के अनुसार, जयेश साहू (कबीरनगर) और मृदुल वंजारिया (बस्तर) नाम दो युवक पानी में उतरे थे। इसी दौरान दोनों को तैरना नहीं आया, जिससे पानी में दोनों डूब गए। ये हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जबकि पुलिस को इसकी सूचना करीब 12:30 बजे मिली।

फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक दोनों युवकों की शव बरामद नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र बिना किसी शिक्षक या गार्जियन की जानकारी के यहां पहुंचे थे। जैसे ही उनमें से दो साथी गहरे पानी में चले गए, बाकी छात्रों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। इसके बाद पुलिस और बचाव दल को सूचना दी गई।

हादसा कब और कहां हुआ?

यह हादसा सुबह करीब 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट के पास ब्लू वाटर में हुआ।

कितने छात्र इस घटना में शामिल थे?

कुल 8 छात्र स्कूल बंक करके ब्लू वाटर पहुंचे थे।

डूबे छात्रों के नाम क्या हैं?

जयेश साहू (कबीरनगर) और मृदुल वंजारिया (बस्तर) पानी में डूब गए हैं।