CG News: “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के 51 हजार हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश

"मोर आवास मोर अधिकार" कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, Union Minister Shivraj Singh Chauhan will participate in More Housing More Rights program

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 11:04 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 11:54 PM IST

CG News. Image Source-IBC24 Archive

रायपुर: CG News: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे तथा आवास निर्माण प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। केंद्रीय मंत्री चौहान राज्य में नवनिर्मित 51 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों, लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाएगा।

Read More : IPL 2025 Resume News: युद्ध थमते ही फिर शुरू होगा IPL.. इस तारीख से 6 जगहों पर खेले जायेंगे बाकी बचे लीग और फाइनल मैच

CG News: कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Read More : Shashi Tharoor on Ceasefire: थरूर ने किया सीजफायर के फैसले का बचाव.. कहा, ‘DGMO की बातचीत के बाद रुका युद्ध, हम नहीं चाहते थे लम्बी लड़ाई’.. सुनें आप भी

“मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम कब और कहां होगा?

यह कार्यक्रम 13 मई को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बने 51 हजार नए घरों का गृह प्रवेश कराना और नए आवास निर्माण की शुरुआत करना है।

कौन-कौन नेता उपस्थित रहेंगे?

मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान होंगे, अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे, और कई वरिष्ठ मंत्री जैसे रमन सिंह, ओ.पी. चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े आदि उपस्थित रहेंगे।

क्या लाभार्थियों को कोई दस्तावेज मिलेगा?

हाँ, नए आवास निर्माण शुरू करने वाले लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र और भूमिपूजन के माध्यम से आवास निर्माण की शुरुआत कराई जाएगी।

क्या किसी को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा?

हाँ, स्व सहायता समूह की लखपति दीदियों और उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।