IPL 2025 Resume News: युद्ध थमते ही फिर शुरू होगा IPL.. इस तारीख से 6 जगहों पर खेले जायेंगे बाकी बचे लीग और फाइनल मैच

आईपीएल के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट के मुताबिक़ आईपीएल की शुरुआत इसी महीने के 17 तारीख से की जाएगी।

IPL 2025 Resume News: युद्ध थमते ही फिर शुरू होगा IPL.. इस तारीख से 6 जगहों पर खेले जायेंगे बाकी बचे लीग और फाइनल मैच

IPL 2025 Resume on 17th May || Image- IPL X Handle

Modified Date: May 12, 2025 / 10:51 pm IST
Published Date: May 12, 2025 10:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आईपीएल 17 मई से फिर शुरू होगा, युद्धविराम के बाद दोबारा शेड्यूल जारी।
  • बचे हुए 6 मुकाबले देशभर के 6 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे।
  • आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को आयोजित किया जाएगा।

IPL 2025 Resume on 17th May: मुंबई: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी युद्द की वजह से रोका गया आईपीएल एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इसकी नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

Read More: PM Modi Live Speech on Operation Sindoor: “टैरर और टॉक, टैरर और ट्रेड एक साथ नहीं”.. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी साफ़ लफ्जों में चेतावनी..

IPL 2025 Resume on 17th May: आईपीएल के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट के मुताबिक़ आईपीएल की शुरुआत इसी महीने के 17 तारीख से की जाएगी। बताया गया है कि, स्टेज लीग के बचे सैभी 6 मुकाबले देशभर के अलग अलग 6 जगहों पर खेले जायेंगे जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को आयोजित होगा। देखें ट्वीट..

 ⁠

पीएसएल भी हुआ स्थगित

गौरतलब है कि, इसी तरह पाकिस्तान के बोर्ड ने भी वहां के घरेलू लीग पीएसएल को स्थगित कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी बोर्ड ने यूएई में बाकी बचे मुकाबले खेले जाने का दावा किया था लेकिन यूएई ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown