Watch Video: ये है ‘लाल सलाम’ की पाठशाला, जहां हार्डकोर नक्सली बरगलाते हैं महिलाओं और बच्चों को

ये है 'लाल सलाम' की पाठशाला! Video of Naxal School Where hardcore naxalites train women and children

  •  
  • Publish Date - August 9, 2021 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Naxal School

जगदलपुर: स्कूल ड्रेस पहनकर लाल सलाम की पाठशाला में नृत्य कर रहे बच्चों की ये मामला बस्तर के अंदरुनी इलाके की है। पुलिस का कहना है कि ये नक्सलियों का मोबाइल स्कूल है जहां महिलाओं और बच्चों को गैर कानूनी धारा में ले जाने का प्रयास किया जाता है। यहां टूटे फूटे बांस की बल्लियों की जगह पहले पक्की इमारत थी, लेकिन नक्सलियों ने इसे तोड़ दिया।

Read More: इस साल 10वीं-12वीं में प्रमोट होने वाले छात्र सरकारी नौकरी के लिए नहीं होंगे पात्र? जानिए क्या है सच

पुलिस के मुताबिक सादे कपड़ों में दिख रहा शिक्षक, हॉर्डकोर नक्सली है जो अंदरूनी इलाकों में छोटे बच्चों और महिलाओं को बरगलाने का काम करता है।

Read More: खून से लाल हुआ अनंतनाग का लाल चौक, आतंकियों ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी की कर दी हत्या

बस्तर IG सुंदरराज पी का कहना है कि नक्सलियों के ऐसे स्कूलों में छात्र-छात्राओँ की भर्ती में कमी आई है।

Read More: ‘फोन कॉल का वीडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशि भी दो’, राहुल गांधी ने कसा तंज