Poor Rice Supply
Poor Rice Supply: मनेन्द्रगढ़। भरतपुर ब्लॉक के ग्राम च्यूल की सरकारी राशन दुकान में एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दुकान संचालन में अनियमितताएं सामने आई हैं। एसडीएम और नायब तहसीलदार ने राशन दुकान जाकर मामले की जांच की थी। राशन दुकान के गड़बड़ी की खबर 2 दिन पहले IBC24 में दिखाई गई थी, जिसका असर अब दिखाई दे रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Poor Rice Supply: जाँच के दौरान पता चला की राशन दुकान में रखे चावल में इल्लियां और कीड़े देखे गए। IBC24 के खबर के बाद ही इस दुकान पर दोबारा जांच किया गया। सरकारी राशन दुकान महिला समूह के नाम पर है, लेकिन जनप्रतिनिधि चला रहे हैं। यहीं वजह है कि शिकायत के बाद भी गड़बड़ी की जांच नहीं होती है।
Poor Rice Supply: ग्राम च्यूल में संचालित सरकारी राशन दुकान से इल्ली और कीड़े रेंगते चावल वितरण का वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर एसडीएम और नायब तहसीलदार जांच करने पहुंचे। हालांकि इससे पहले कई प्रकार कि अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। ग्रामीणों ने बताया कि दुकान से उन्हें उनके कोटे का पूरा चावल भी नहीं दिया जाता है।