कांकेर, चार अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार को संवर्धित विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) धमाके में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आज शाम लगभग पांच बजे उसूर थाना क्षेत्र के गांव पुजारीकांकेर निवासी कलमू गंगा (50) जंगल की ओर पशु चराने गए थे तभी जंगल में माओवादियों की ओर से किए गए आईईडी धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि गंगा के तलवे में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और बाद में बेहतर उपचार के लिए उसे उसूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा।
उन्होंने बताया कि जिले की पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह जंगल और संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल निकटतम पुलिस थाना या सुरक्षा बल के शिविर को सूचित करें।
भाषा सं संजीव खारी
खारी