Villagers, troubled by power cuts and low-voltage, gheraoed the sub-station

बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन का किया घेराव, नेशनल हाइवे जाम की दी चेतावनी

डोंगरगढ़ इलाके के छुरिया में हो रही बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान लोगों ने कल रात बिजली सब स्टेशन का घेराव कर दिया।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : August 14, 2021/7:09 am IST

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ इलाके के छुरिया में हो रही बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान लोगों ने कल रात बिजली सब स्टेशन का घेराव कर दिया। एक दिन पहले ही ग्रामीणों ने सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर को चिमनी भी भेंट किया था।

Read More News : गुणकारी है खुजली का पौधा माना जाने वाला ‘केवाच’, अब प्रोटीन के लिए होगा इसका प्रयोग

इसके बाद शुक्रवार को सुबह 11 बजे से धरना दे रहे ग्रामीणों ने रात होते ही घेराव कर दिया। आधी रात के बाद तक ग्रामीण घेराव कर धरने पर बैठे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की वजह से वे खेतों में पानी पहुंचाने मोटर पंप नहीं चला पा रहे।

Read More News : ‘कैलाश विजयवर्गीय ने नियमों के खिलाफ महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में जाकर किए दर्शन’ पुजारियों का आरोप

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का जल्दी समाधान नहीं हुआ, तो वे 16 अगस्त को नेशनल हाइवे जाम करेंगे। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि डोंगरगढ़, छुरिया, अंबागढ़ चौकी समेत कई ब्लॉक के लोग बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से त्रस्त हो गए हैं।

Read More News : बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर BJP ने खोला मोर्चा, 17 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में करेंगे प्रदर्शन