Welcome committee announced for CG Congress session

कांग्रेस अधिवेशन के लिए स्वागत समिति घोषित, मोहन मरकाम को बनाया गया चेयरमैन

Welcome committee announced for CG Congress session : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन के लिए स्वागत समिति घोषित हो चुकी है।

Edited By: , February 3, 2023 / 09:06 PM IST

Welcome committee announced for CG Congress session : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन के लिए स्वागत समिति घोषित हो चुकी है। इस स्वागत समिति के चेयरमैन मोहन मरकम होंगे। तो वहीं को-चेयरमैन प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल होंगे। कांग्रेस स्वागत समिति में 112 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। स्वागत समिति में सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी मिली। ऑर्गेनाइजेशन समिति में CM भूपेश बघेल, अशोक, सुखविंदर सिंह के नाम शामिल है।

read more : Pushya Nakshatra Yog 2023: 5 फरवरी के दिन रवि पुष्य नक्षत्र योग में इन चीजों को खरीदने से होगी पैसो की बारिश, आर्थिक परेशानी होगी दूर 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें