शह-मात THE BIG DEBATE: बांग्लादेशी किसके वोटर? क्या कांग्रेस काल में घुसपैठियों को नजर अंदाज किया गया? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Politics: बांग्लादेशी किसके वोटर? क्या कांग्रेस काल में घुसपैठियों को नजर अंदाज किया गया? देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 11:32 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 11:32 PM IST

CG Politics | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राज्य सरकार ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है।
  • अब तक दो हजार से अधिक संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
  • इस मुद्दे पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं, कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

रायपुर: CG Politics छत्तीसगढ़ में धड़ाधड़ पकड़ में आ रहे हैं बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री का दावा है कि बीजेपी काल में ही घुसपैठियों पर नकेल कसी है, वर्ना कांग्रेस शासन काल इन्हें यूं ही छोड़ा जाता रहा। बीजेपी का सीधा आरोप है कि घुसपैठिए कांग्रेस के वोटबैंक का हिस्सा है। आरोप बड़ा है, गंभीर है, लेकिन क्या ये नरेटिव है या फिर हकीकत? सवाल है कि क्या कांग्रेस की नीति घुसपैठियों के प्रति नरम रही है, क्या बीजेपी के आते ही बांग्लादेशी घुसपैठियों तक प्रशासन के हाथ पहुंचे हैं? आरोपों की सच्चाई क्या है?

Read More: Retirement Age Latest News: इतने साल तक और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी! जल्द ही कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर 

CG Politics छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठ कर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ अभियान के तहत भिलाई छावनी ने कैम्प-2 से 2 संदिग्धों को पकड़ा। दोनों वेस्ट बंगाल के दक्षिण 24 परगना का निवासी बताने वाले फेक दस्तावेज के आधार पर 2012 से भारत में घुसपैठ कर रहते पाए गए। इनके पास से फोटो परिचय पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक सारे दस्तावेज कूटरचित पाए गए। सर्च में इनके मोबाइल में बांग्लादेश के ओरिजिनल दस्तावेज मिले हैं, ये दोनों घुसपैठिए इमो एप के जरिए बंग्लादेश में अपने परिजनों के कनेक्ट पाए गए। दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं कार्रवाई जारी।

Read More: #SarkarOnIBC24: खाद पर सियासी फसाद! कांग्रेस ने लगाया किल्लत का आरोप, बीजेपी ने किया पलटवार, जानिए आखिर किसके दावे में कितना है दम? 

जाहिर है मुद्दा गंभीर है सो इस पर सियासत भी गर्मा गई , गृहमंत्री का आरोप है पकड़े जा रहे अवैध घुसपैठिए कांग्रेस सरकार के वोट बैंक हैं, जिन्हें कांग्रेस ने प्रश्रय दिया, तो आरोप पर पलटवार में कांग्रेस का कहना है कि ये सब बीजेपी सरकार के काम ना करने के, असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के हथकंड़े हैं।

Read More: Saas Damad Love Story: महिला ने अपने होने वाले दमाद से रचा ली शादी, पहली नजर में हो गया था प्यार, बेटी बोली- मां ने ठीक किया 

वैसे ये पहली बार नहीं है प्रदेश के कवर्धा, दुर्ग, भिलाई समेत कई जिलों में STF ऐसे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की धरपकड़ जारी है। बीजेपी बार-बार आरोप लगाती रही है कि अवैध घुसपैठियों को पिछली कांग्रेस सरकार का साथ रहा है जबकि कांग्रेस चैलेंज कर पूछती रही है कि केवल आरोपों से कब तक काम चलाएगी बीजेपी सरकार अगर घुसपैठ हुई है तो ये सीधे-सीधे डबल इंजन सरकार का फैलुअर है। सवाल है छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की अवैध बसाहट क्या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है?

छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?

राज्य सरकार ने विशेष अभियान चलाकर दो हजार से अधिक संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें से कई के पास फर्जी दस्तावेज पाए गए हैं।

क्या कांग्रेस शासनकाल में इन घुसपैठियों को प्रश्रय दिया गया था?

बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस शासनकाल में इन घुसपैठियों को प्रश्रय दिया गया, जबकि कांग्रेस इसका खंडन करती है।

इस मुद्दे पर सियासी दलों की क्या प्रतिक्रिया है?

कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में सवाल उठाया था कि कितने घुसपैठियों पर अब तक कार्रवाई हुई है।