छत्तीसगढ़ में कब से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का आया बयान, कही ये बात

स्कूल पूरी क्षमता के साथ अभी नहीं खोले गए हैं। इस बीच आज शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूल खोलने को लेकर बयान दिया है।

  •  
  • Publish Date - February 9, 2022 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर। chhattisgarh school reopen to coming soon:  छत्तीसगढ़ में कोरोना का पीक गुजर गया है। इसी के साथ ही अब केस कम हो रहे हैं। जिसके बाद फिर से जनजीवन सामान्य हुआ है। वहीं अभी भी स्कूल पूरी क्षमता के साथ अभी नहीं खोले गए हैं। इस बीच आज शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूल खोलने को लेकर बयान दिया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही स्कूल खुलेंगे। इसके लिए पहले विचार किया जाएगा। इनमें 4% से कम संक्रमण वाले जिलों में स्कूल खोल सकते है। हम विभाग स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। वहीं जल्द ही स्कूल खोले जाने पर फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  धन कुबेर निकला CMHO कार्यालय में पदस्थ लिपिक, EOW ने दबिश देकर जब्त किया 45 लाख रुपए नगद और 9 लाख के गहने

chhattisgarh school reopen to coming soon : बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंत्री ने कहा परीक्षाएं ऑफ़लाइन ही होंगी सभी स्कूल को केंद्र बनाया गया है। मंत्री ने कहा कि खतरे को देखते हुए छात्रों को अपने स्कूल में परीक्षा देने का आदेश जारी हुआ है। वहीं किसी छात्र को कोविड रहा तो उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  फर्जी किसानों ने सरकारी भूमि का पंजीयन कराकर बेचा धान, प्रशासन को लगाया लाखों रुपए का चूना