Sai Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार? दिल्ली से लौटते ही सीएम साय ने कह दी ये बड़ी बात

When will the cabinet be expanded in Chhattisgarh? CM Sai said this big thing

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 11:12 PM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 11:56 PM IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ सरकार की तैयारी से अमित शाह संतुष्ट, सराहना की।
  • CM साय का कांग्रेस पर कटाक्ष – “कुछ करते रहना पड़ेगा, नहीं तो बचे लोग भी छूट जाएंगे।”

रायपुर: Sai Cabinet Expansion: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम साय रायपुर लौट गए हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में 1 जुलाई 2024 से लागू न्याय संहिता को लेकर छत्तीसगढ़ के संदर्भ की समीक्षा की गई। लगभग 1 घंटे तक समीक्षा बैठक में चर्चा हुई है। प्रदेश में जो परफॉर्मेंस है उससे शाह जी काफी खुश हुए साथ ही सराहना भी की।

Read More : CG Ki Baat: आरोप..घेराव..बयान..लॉ एंड ऑर्डर पर घमासान, क्या वाकई साय सरकार के कार्यकाल में अपराध के आंकड़े बढ़े हैं?

Sai Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि इंतजार करिए। जैसे निगम-मंडल और आयोग के लिए इंतजार किया और इसका परिणाम आया ना। वैसे ही मंत्रिमंडल का परिणाम आएगा। कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को कुछ ना कुछ तो करते रहना पड़ेगा। नहीं तो थोड़ा बहुत जो बचें हुए हैं वह भी कहां जुड़े रहेंगे।

Read More : Jio Finance Share Price: जबरदस्त मुनाफे का मौका, ब्रोकिंग फर्म ने दी खरीद की सलाह, ये रहा टारगेट प्राइस – NSE: JIOFIN, BSE: 543322 

बैठक में शाह ने दिए ये निर्देश

अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लाए गए तीन नए आपराधिक कानूनों के छत्तीसगढ़ में पूर्ण क्रियान्वयन के लिए टॉप प्रायरिटी एजेंडा बनाकर इस दिशा में काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों का लक्ष्य भारतीय न्यायिक प्रक्रिया को बेहतर बनाना है और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य को इसकी और ज़्यादा ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ तीन नए आपराधिक कानूनों के संपूर्ण क्रियान्वयन को एक चुनौती के रूप में लेकर इन्हे जल्द लागू कर एक आदर्श राज्य बने।

Cabinet Expansion को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंतजार करें, जैसे निगम-मंडल और आयोग की घोषणा हुई, वैसे ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी जल्द होगा।

क्या अमित शाह छत्तीसगढ़ में नए कानूनों के क्रियान्वयन से संतुष्ट हैं?

जी हां, बैठक में अमित शाह ने राज्य सरकार की तैयारियों की प्रशंसा की और इसे आदर्श राज्य के रूप में प्रस्तुत करने को कहा।

नए आपराधिक कानून 2024 छत्तीसगढ़ में कब से लागू होंगे?

1 जुलाई 2024 से ये कानून पूरे देश में लागू होंगे, जिनमें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम शामिल हैं।

Sai Cabinet Expansion को लेकर कोई तारीख तय हुई है?

फिलहाल कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है कि यह प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी होगी।

क्या छत्तीसगढ़ में नए कानूनों को लेकर तकनीकी तैयारियाँ पूरी हैं?

जी हां, राज्य में SOP लागू किए गए हैं, पुलिस और कोर्ट को डिजिटल सुविधाओं से लैस किया गया है, और हजारों कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।